आज के समय में निवेश करके ज्यादातर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करते हैं, जिसके लिए अनेक प्रकार की स्कीम में वे निवेश करते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा भी कई प्रकार की निवेश से जुड़ी स्कीम चलाई जाती है, जिनमें निवेश करने के बाद निवेशक तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम (Post Office PPF Scheme) में निवेश करके आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में PPF का मतलब Public Provident Fund होता है। यह भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक विश्वसनीय स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशक लंबे समय में बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उन्हें टैक्स से भी राहत मिलती है, यह एक दीर्घकालीन बचत योजना है।
PPF स्कीम को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1968 में शुरू किया गया था, इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के आम नागरिकों को सुरक्षित निवेश प्रदान करना है, जिससे वे अपने भविष्य के लिए अच्छी बचत कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस से इस योजना को देश के सभी दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है, ऐसे में ग्रामीण एवं शहरी सभी प्रकार के नागरिक निवेश कर सकते हैं।
Post Office PPF Scheme में निवेश की सीमा
पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में निवेशक आसानी से निवेश कर सकते हैं, इसमें निवेश की सीमा इस प्रकार हैं:-
- न्यूनतम निवेश – 500 रुपये
- अधिकतम निवेश – 1,50,000 रुपये
इस योजना में निवेशक एक बार में पूरी राशि भी निवेश कर सकते हैं, या वे किश्तों में भी जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में कम आय वाले नागरिक भी अपनी सुविधा के अनुसार निवेश शुरू कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम में निवेश की कुल अवधि 15 वर्ष है।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में निवेश करने की पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने की पात्रता इस प्रकार है:-
- पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते हैं।
- इस योजना में माता-पिता भी अपने नाबालिक बच्चों के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
- एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है, इस स्कीम में जॉइन्ट अकाउंट नहीं खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- PPF अकाउंट खोलने का फॉर्म
- निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि
इस स्कीम में निवेशक ऑनलाइन माध्यम से भी अकाउंट खोल सकते हैं, या वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ में पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अकाउंट खोल सकते हैं। योजना में निवेश की शुरुआत करने के बाद जबरदस्त लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
देखें Post Office PPF Scheme में कितना मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को 7.1% का वार्षिक ब्याज मिलता है, इस ब्याज को सरकार हर तिमाही समीक्षा के बाद फिक्स करती है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में दिया जाने वाला ब्याज, बैंक एफड़ी की तुलना में बढ़िया माना जाता है। निवेश की इस स्कीम में टैक्स नहीं लगता है, जिससे निवेशक को लाभ प्राप्त होता है। इस योजना में निवेश करने वाले निवेशकों को किसी प्रकार का जोखिम नहीं रहता है।
PPF स्कीम को EEE श्रेणी में रखा गया है, इस प्रकार इस स्कीम में किए गए निवेश पर धारा 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट प्राप्त होती है। इसमें किए गए निवेश पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है, साथ ही 15 साल बाद मिलने वाली राशि पर भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। इन्हीं कारणों से यह निवेशकों की लोकप्रिय स्कीम बनती है।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में मिलने वाले लाभ
इस योजना में निवेशकों को इस प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं:-
- इस स्कीम में आवश्यकता पड़ने पर निवेशक अपने अकाउंट से सीमित राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम से इमरजेंसी की स्थिति में आवश्यक राशि निकाली जा सकती है।
- इस स्कीम में निवेश करने के बाद निवेशक को लोन एवं आंशिक निकासी की सुविधा प्राप्त है, जिसमें वे:
- तीसरे से छठे वर्ष के बीच लोन निकाल सकते हैं।
- 7वें वर्ष से आंशिक निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- 15 वर्ष होने पर पूरी मैच्योरिटी राशि को निकाल सकते हैं।
- यदि निवेशक 15 वर्ष पूरे होने पर भी अकाउंट को आगे बढ़ाना चाहें तो वे 5-5 साल की समयावधि में खाते को बढ़ा सकते हैं।
- इस स्कीम में एक्सटेंशन के साथ में निवेश को जारी रखा जा सकता है, या निवेशक बिना किसी निवेश के भी अकाउंट को आगे बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम को लेकर एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि कोई निवेशक जोखिम लेने से घबराए तो ऐसे में उनके लिए PPF अकाउंट सबसे सही रहता है, क्योंकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की गुंजाइश नहीं रहती है।
PPF स्कीम में निवेश एवं रिटर्न चार्ट (15 वर्ष)
₹50,000 प्रति वर्ष निवेश का निवेश रखने पर:
| वर्ष | वार्षिक निवेश (₹) | कुल निवेश (₹) | अनुमानित बैलेंस (₹) |
|---|---|---|---|
| 1 | 50,000 | 50,000 | 53,550 |
| 3 | 50,000 | 1,50,000 | 1,72,000 |
| 5 | 50,000 | 2,50,000 | 3,10,000 |
| 7 | 50,000 | 3,50,000 | 4,80,000 |
| 10 | 50,000 | 5,00,000 | 7,80,000 |
| 15 | 50,000 | 7,50,000 | 13,56,000 (अनुमानित) |
Post Office PPF Scheme FAQs
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में कम से कम कितने रुपये से निवेश किया जा सकता है?
इस स्कीम में 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है।
PPF स्कीम में निवेश की अवधि कितने समय तक रहती है?
PPF अकाउंट में निवेश की अवधि 15 वर्ष तक रहती है।
Post Office PPF Scheme में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?
इस स्कीम में निवेश करने के बाद निवेशक को टैक्स में छूट प्राप्त होती है।
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना में अधिकतम कितना निवेश किया जा सकता है?
इस स्कीम में अधिकतम निवेश एक वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
क्या Post Office PPF Scheme में नाबालिक भी खाता खोल सकते हैं?
इस स्कीम में माता-पिता अपने नाबालिक बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं।





